• Breaking News

    सुजापुर आईटीआई में 30 जून को लगेगा प्लेसमेंट कैंप

    नारनौल, 28 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)। 
    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुजापुर में 30 जून को वर्ष 2020-21 व 2021-22 के पास आउट आईटीआई छात्रों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के तौर पर चयन करेंगी।
    यह जानकारी देते हुए संस्थान के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि 30 जून को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें हौंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मानेसर कंपनी साक्षात्कार के माध्यम से बच्चों का अपरेंटिस के तौर पर चयन करेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी मैट्रिक व आईटीआई मार्कशीट, ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट, अप्रेंटिस एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर,  आधार कार्ड, पांच पासपोर्ट साईज फोटो व अपना स्वयं का बायोडेटा समेत अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित प्रशिक्षुओं को 16 हजार 400 रुपए प्रति माह के अतिरिक्त कैंटीन, यूनिफाॅर्म व कंपनी शूज सुविधा भी दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि फीटर, वेल्डर, पेंटर, मोटर मकेनिक व्हीकल व मशीनिस्ट के 15-15 तथा इलेक्ट्रीशियन के 10 छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से अपरेंटिस के तौर पर चयन किया जाएगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs