नारनौल, 28 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
क्रातिकारी पार्टी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) मणिपुर में हो रहे खून खराबे को रोकने व अमन-शान्ति, भाईचारा बहाल करने की मांग को लेकर 30 जून को रोहतक में राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के पोलिट ब्यूरो सदस्य व हरियाणा राज्य सचिव सत्यवान ने दी।
सत्यवान ने बताया कि एसयूसीआई कम्युनिस्ट की केंद्रीय कमेटी ने मणिपुर में लोगों के जीवन को पूरी तरह से बाधित कर रही 3 मई, 2023 से जारी व्यापक साम्प्रदायिक हत्याओं और आगजनी की कडी़ निंदा की है और 30 जून को अखिल भारतीय विरोध दिवस आयोजित करने का आह्वान किया है। पार्टी के महासचिव प्रभास घोष ने मणिपुर के हालात पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि केंद्रीय भाजपा सरकार और राज्य भाजपा सरकार दोनों के पूर्व नियोजित और पूर्ण समर्थन से 3 मई, 2023 से मणिपुर में घातक साम्प्रदायिक हिंसा जारी है। दो महीने हो चुके हैं। अब तक इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजारों लोग विस्थापित हो गये हैं। बडे़ पैमाने पर आगजनी जारी है। गहरे आक्रोश बात है कि राज्य जल रहा है तो भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार लगभग मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता का एक भी शब्द आज तक नहीं बोला है। अपनी 'फूट डालो और राज करो' तथा 'वोट बैंक विकसित करने की कुनीति' की निरंतरता में केंद्र सरकार जानबूझकर इस साम्प्रदायिक टकराव को जारी रहने दे रही है। यह जाति, पंथ, नस्ल और धर्म से परे आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ के अलावा कुछ नहीं है। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की भाजपा सरकार दोनों से इस पक्षपातपूर्ण रवैये को बन्द करने की मांग की है। यदि वे चाहें तो आम लोगों की कीमती जिंदगियां बचाने, शांति की बहाली और सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए इस सांप्रदायिक उभार को कुछ ही घंटों में दबा सकती हैं।
पार्टी ने मणिपुर के शांतिप्रिय लोगों के सभी तबकों का भी आह्वान किया है कि वे अपने पातों को सुदृढ़ करें और अलगाववादी, अंधराष्ट्रवादी, कट्टर सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करें, उन्हें जनता से अलग-थलग करें और अपनी साझा ज्वलंत मांगों पर केंद्रित एकजुट जनवादी आंदोलनों के विकास का मार्ग प्रशस्त करें। इसी रास्ते मणिपुर के लोगों के सभी तबकों को शामिल करते हुए दृढ़ एकता और भाईचारा स्थापित हो सकेगा।
एसयूसीआई कम्युनिस्ट मणिपुर के इस खूनखराबे में सरकार की षड़यंत्रपूर्ण भूमिका के खिलाफ 30 जून, 2023 को रोहतक के मानसरोवर पार्क से लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन करेगी। सत्यवान ने प्रदेश वासियों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया है।