• Breaking News

    किसानों को क़र्ज़ मुक्त करने के लिए एक मुश्त ऋण योजना 30 जून तक

    नारनौल, 7 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अतिदेय ऋणी किसानों को ऋण मुक्त करने के लिए एक मुश्त ऋण योजना 2022 चलाई जा रही है। यह योजना की अन्तिम तिथि 30 जून है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरकार की यह बहुत ही बेहतरीन योजना है किसान इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अतिदेय ऋणी किसानों द्वारा अपना पूरा मूलधन भरने पर 31 मार्च 2022 तक के अतिदेय ब्याज की आधी माफी व पूरे जुर्माना ब्याज की माफी दी गई है। इसके अतिरिक्त जिन अतिदेय ऋणी किसानों की 31 मार्च 2022 तक मृत्यु हो चुकी है उन अतिदेय ऋणी किसानों का पूरा मूलधन भरने पर 31 मार्च 2022 तक के अतिदेय ब्याज की पूरी माफी व पूरे जुर्माना ब्याज की माफी दी गई हैैै।
    कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक महेंद्रगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सिंह यादव ने बताया कि जिला महेन्द्रगढ कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक के तहत कुल 12266 अतिदेय ऋणियों की तरफ 338 करोड 83 लाख रुपए राशि देय है जिसमें आधी माफी के 7772 अतिदेय ऋणी की तरफ 232 करोड 86 लाख रुपए देय है। उन्होंने बताया कि इनमें से 455 अतिदेय ऋणी ने 4 करोड 49 लाख रुपए का ब्याज माफी का लाभ ले चुके हैं व 4494 मृतक अतिदेय ऋणियों की तरफ 105 करोड रुपए देय है जिनमें से 1219 अतिदेय ऋणियों के उत्तराधिकारी 15 करोड़ 17 लाख का लाभ उठा चुके हैं।
    उन्होंने बताया कि गत माह इस योजना की प्रगति बारे में शाखा प्रबंधकों, भूमि मुल्यांकन अधिकारियों व अन्य स्टाफ के साथ बैठक आयोजित कर योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के तहत ऋण माफी के लिए किसानों से सम्पर्क कर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs