नारनौल, 26 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
महेंद्रगढ़ पुलिस टीम ने नशा तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपितों को किया गिरफ्तार। सीआईए नारनौल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2.53 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा व मोटर साइकिल सहित दो आरोपितों को दबोचने में सफलता हासिल की है। उधर थाना सदर नारनौल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 41 ग्राम गांजा और डिस्कवर बाईक सहित एक आरोपित को पकड़ा है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकरी देते हुये बतालया कि सीआईए नारनौल की पुलिस टीम गश्त के दौरान महाबीर चौक पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली की मुकेश उर्फ रिशु निवासी दशमेश नगर नारनौल और मुकेश कुमार उर्फ सोढ़ी वासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा नारनौल बाईक पर कोर्ट नारनौल की तरफ से हुड्डा सेक्टर नारनौल की तरफ जाएंगे। अगर तुरंत नाकाबंदी कर चैकिंग की जाए तो आरोपितों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। सुचना पर सीआईए की टीम ने कोर्ट मोड़ पर नाकाबंदी कर चैकिंग के दौरान मोटर साईकल सहित दोनों आरोपितों को काबू कर लिया। पूछताछ पर मोटर साईकल चालक ने अपना नाम मुकेश उर्फ रिशु और पीछे बैठे युवक ने अपना नाम मुकेश उर्फ सोढ़ी बतलाया। आरोपितों की तलाशी लेने पर उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ।
दूसरे मामले में थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम गश्त के दौरान धरसू बस अड्डा पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली की बॉबी वासी गहली गांजा बेचने का काम करता है। गहली से अपनी मोटरसाइकिल पर धरसू गांजा बेचने आ रहा है। अगर तुरंत नाकाबंदी कर चैकिंग की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर सीआईए की टीम ने धरसू रोड पर नाकाबंदी कर चैकिंग के दौरान मोटर साईकल सहित आरोपित को काबू कर लिया। पूछताछ पर मोटर साईकल चालक ने अपना नाम बॉबी बतलाया। आरोपित की तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना सदर नारनौल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।