नारनौल, 18 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नांगल चौधरी क्षेत्र में रैड कर एक आरोपित को अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कोटपुतली रोड नांगल चौधरी से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 3 किलो 650 ग्राम चूरा पोस्त व 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा नांगल चौधरी पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोनू उर्फ विकास वासी प्रागपुरा (पावटा) राजस्थान नांगल चौधरी क्षेत्र में कोटपुतली रोड पर अपनी मोटरसाइकिल के बैग में नशीला पदार्थ लिए हुए खड़ा है और बेचने की फिराक में है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। पुलिस टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड की, जहां पर एक युवक मोटरसाइकिल सहित खड़ा दिखाई दिया। टीम द्वारा उसे काबू कर पूछताछ की गई, पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू उर्फ विकास उपरोक्त बतलाया। बाइक को चेक करने पर बैग से बरामद 15 प्लास्टिक थैलियों से नशीला पदार्थ चूरा पोस्त व 3 थैलियों से डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना नांगल चौधरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।