• Breaking News

    हकेंवि में बी.टेक. लेटरल एंट्री दाखले के ऑनलाइन आवेदन 28 जून तक

    नारनौल, 25 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत संचालित प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में लेटरल एंट्री स्कीम के अंतर्गत बी.टेक-द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2023 है। 
    हकेवि के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह ने बताया कि बी.टेक. कार्यक्रमों में लेटरल एंट्री स्कीम के अंतर्गत बी.टेक-द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आगामी 28 जून तक चलेगी। उन्होंने बताया कि लेटरल एंट्री स्कीम में बी.टेक.- प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में 10 तथा सिविल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 6-6 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें दाखिला प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs