• Breaking News

    रोडवेज कर्मियों की 26 जून की हड़ताल एक महीने के लिए स्थगित

    नारनौल, 23 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    रोडवेज के सांझा मोर्चा ने 26 जून को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का जो ऐलान किया था वह परिवहन मंत्री के मांगों पर अमल करने का आश्वासन देने के बाद एक  महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।
    डिपो प्रधान अनिल भीलवाड़ा ने बताया कि आज परिवहन मंत्री, पीएसटी तथा महानिदेशक के साथ सांझा मोर्चा की 2 घंटे मीटिंग हुई। जिसमें 10 मार्च को मानी गई मांगों पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से रोडवेज के सभी कर्मचारियों के अर्जित अवकाश कम कर दिए गए थे उन का 15 जुलाई तक लेटर जारी कर देंगे। 20 सितंबर 2022 से पहले के जुड़े हुए अर्जित अवकाश जिस भी कर्मचारी का काट दिए गए थे उनको वापसी जोड़ दिया जाएगा और उनके पैसे दिए जाएंगे। परिचालक पे ग्रेड से संबंधित जो भी वेतन विसंगति है फाइल कमेटी के पास भेजी जाएगी। ड्राइवर/ हैवी ड्राइवर, एसके/सीएसके की वेतन विसंगतियों जो भी है फाइल कमेटी के पास भेजी जाएगी। ट्रांसफर पॉलिसी के तहत तबादले किए गए कर्मचारी जो क्रॉनिक बीमारी से ग्रस्त थे और जिनकी रिटायरमेंट 1 साल के अंदर है तथा हिसार में जो धरने के दौरान ट्रांसफर कर गए 2 कर्मचारी नेताओं के तबादले भी वापिस किए जाएंगे। रिटायरमेंट के बाद आई कार्ड पर नोट फॉर फ्री ट्रैवलिंग लिखकर आ रहा था वह अब नहीं लिखा जाएगा। पहले की तरह सामान्य रहेगा, वर्कशॉप के कर्मचारियों का साबुन बंद कर रखा था वह भी दिया जाएगा। चालकों को स्टैंड इंचार्ज के पद पर प्रमोशन के लिए फाइल सरकार के पास जाएगी। 1992 से 2003 तक लगे कर्मचारियों का समाधान करने के लिए भी कहा गया है लेकिन 2016 में भर्ती किए गए कर्मचारियों को पक्का करने का कोई आश्वासन नहीं दिया है। इन मांगों के आश्वासन के बाद सांझा मोर्चा ने 26 जून को 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल का जो ऐलान किया था वह 1 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs