• Breaking News

    महेंद्रगढ़ पुलिस ने 256 पेटी शराब और 4 तस्करी के आरोपी पकडे

    नारनौल, 21 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    महेंद्रगढ़ पुलिस ने शराब की 256 पेटी के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपितों के खिलाफ थाना शहर नारनौल में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
    गश्त के दौरान सीआईए नारनौल की टीम नीरपुर चौक नारनौल पर मौजूद थी। उसी समय टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बंद बॉडी के एक कैंटर में भारी मात्रा में पंजाब से अवैध शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है। जिसके आगे पायलेट की गाड़ी स्कॉर्पियो चालक रविंद्र वासी मुंडिया खेड़ा के साथ में अनिल वासी दिनोद भिवानी बैठा है और आई-10 गाड़ी चालक नवीन वासी दिनोद व अन्नू वासी डाबर कॉलोनी भिवानी एस्कॉर्ट कर रहे हैं। चंडीगढ़ से 152डी हाईवे से होते हुए नीरपुर कादीपुरी से गुजरात जाएगी। अगर तुरंत नाकाबंदी की जाए तो अवैध शराब की गाड़ी को पायलेट व एस्कॉर्ट गाड़ी सहित पकड़ा जा सकता है।
    सूचना पर सीआईए नारनौल की टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए कादीपुर के नजदीक नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद चरखी दादरी की तरफ से 152डी हाईवे से काली स्कॉर्पियो गाड़ी, कैंटर व सफेद आई 10 गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिनको रुकवाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में स्कॉर्पियो चालक ने अपना नाम रविंद्र वासी मुंडिया खेड़ा कनीना, टी-10 चालक ने अपना नाम अन्नू उर्फ अनूप वासी डाबर कॉलोनी भिवानी व कैंटर चालक ने अपना नाम केवल सोनी वासी डाबर कॉलोनी भिवानी व साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रिंस वासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी बताया। 152डी हाईवे पर ज्यादा गाडिय़ां खड़े होने के कारण एस्कॉर्ट व पायलेट गाडिय़ों से अनिल वासी दिनोद व नवीन वासी दिनोद उतरकर भाग गए। कैंटर चालक ने टीम को कैंटर की एसी (एयर कंडीशनर) की बिल्टी दिखाई, कैंटर को खुलवाकर चैक करने पर गत्ता पेटियों से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। स्कॉर्पियो गाड़ी को चेक करने पर वर्दी की कमीज बरामद हुई, जिसके कंधे पर सीपी और नेम प्लेट पर रविंद्र कांस्टेबल लिखा हुआ था। टी-10 गाड़ी को चेक करने पर वर्दी की कमीज बरामद हुई, जिसके कंधे पर सीपी और नेम प्लेट पर अनिल कुमार कांस्टेबल लिखा हुआ था। पुलिस ने कैंटर से अलग-अलग ब्रांड की 256 पेटी शराब और बीयर बरामद की। आरोपितों के खिलाफ थाना शहर नारनौल में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

    इन आरोपितों की हुई पहचान:

    आरोपितों की पहचान रविंद्र निवासी गांव मुंडिया खेड़ा कनीना, अन्नू उर्फ अनूप निवासी डाबर कॉलोनी भिवानी, केवल सोनी निवासी डाबर कॉलोनी भिवानी और प्रिंस निवासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी के तौर पर हुई है। गिरफ्तार आरोपित रविंद्र चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल है और ट्रैफिक में तैनात है, आरोपित स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब से भरी कैंटर की पायलेट कर रहा था। आरोपित अन्नू उर्फ अनूप आई-10 गाड़ी में शराब से भरी कैंटर की एस्कॉर्ट कर रहा था। आरोपित केवल सोनी कैंटर चालक और प्रिंस हेल्पर का कार्य कर रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी, रिमांड के दौरान शराब तस्करी में शामिल अन्य आरोपितों का पता लगाया जाएगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs