राजकीय महिला आईटीआई नारनौल में सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न व्यवसायों में दाखिले के लिए 21 जून तक ऑनलाइन फॉर्म आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक छात्राएं संस्थान में लगे हेल्पडेस्क काउंटर पर भी ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकती हैं।
यह जानकारी देते हुए महिला आईटीआई प्राचार्य वंदना शर्मा ने बताया कि राजकीय महिला आईटीआई में
विभिन्न ट्रेड में लगभग 250 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिनमें एससीवीटी और एनसीवीटी दोनों की मान्यता वाले कोर्स शामिल हैं| कॉस्मेटोलॉजी, कोपा, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफी हिंदी आदि व्यवसायों में दाखिला किया जाना है| उन्होंने बताया कि सरकार छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति सुविधा और टूल किट आदि उपलब्ध करवा रही है।