हरियाणा कम्यूनिटी आउटरीच कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में होने वाली योगासन खेल प्रतियोगिता को लेकर आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आयुष विभाग तथा खेल विभाग की ओर से होने वाली योगासन प्रतियोगिता के लिए रणनीति बनाई।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली जाएं। योगा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बहुत अच्छा कदम है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लें।
उन्होंने कहा कि आगामी 19 जून को खंड स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं सुबह 9 बजे प्रत्येक खंड में शुरू होंगी। इसी प्रकार जिला स्तर की प्रतियोगिता 21 जून को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सुबह 9 बजे शुरू होगी।
जिला स्तर पर विजेता खिलाडिय़ों को आगामी 24 जून को राज्य स्तर पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में होने वाली योगासन खेल प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 आयु वर्ग में होगी। इसमें 10 वर्ष से कम, 10 से 60 वर्ष से कम आयु तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में यह प्रतियोगिता होगी।
डीसी ने बताया कि प्रत्येक कैटेगरी के जिला के प्रथम पांच विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता योगासन खिलाडिय़ों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी खंडों के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्णायक मंडल तय कर दिए गए हैं। सभी योग के खिलाडिय़ों को तय समय में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
राज्य स्तर पर ये होगा ईनाम:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रथम विजेता को 5 हजार रुपए, द्वितीय को 2100 सौ रुपए व तृतीय विजेता को 1000 रुपए तथा चौथे व पांचवें विजेता को 500 रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विजेताओं को यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाएगी। ऐसे में प्रतिभागी पंजीकरण करवाते समय बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर, बैंक आई एफ एस सी कोड व मोबाइल नंबर अवश्य दें।
19 को खंडस्तर पर यहां होंगी प्रतियोगिताएं:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 19 जून को खंड स्तर पर होने वाली इन प्रतियोगिताओं के लिए जगह का चयन कर लिया गया है। महेंद्रगढ़ खंड के लिए पीजी कॉलेज ग्राउंड, महेंद्रगढ़, अटेली खंड के लिए राजकीय कॉलेज, अटेली का ग्राउंड, नांगल चौधरी में अनाज मंडी, सीहमा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कनीना में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निजामपुर खंड के लिए बीडीपीओ कार्यालय तथा सतनाली खंड के लिए बीडीपीओ कार्यालय में तथा नारनौल खंड के खिलाडय़िों के लिए बाल भवन नारनौल में यह प्रतियोगिता होगी।