शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पी.जी. डी.ए.वी. कॉलेज, नई दिल्ली में शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद (आईसीईआरटी) नई दिल्ली, डेब्रे ताबोर विश्वविद्यालय इथियोपिया तथा एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय, कैथल द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बहुआयामी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में डॉ. नसीब कुमार द्वारा "किशोर छात्रों में आत्मघाती विचारों की मनोसामाजिक भविष्यवाणी " विषय पर अपना शोध पेपर प्रस्तुत किया |
सम्मेलन के अंत में अवार्ड सेरिमोनी का आयोजन किया गया जिसमे डॉ. नसीब कुमार प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय भिवानी (हरियाणा) को उनके शोध व अध्यापन कार्य के साथ सामाजिक कार्यों को देखते हुए इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. शमीम अहमद उप कुलपति नीलम विश्व विद्यालय कैथल हरियाणा, डॉ. संदीप सिंहमार चेयरमैन आईसीईआरटी नई दिल्ली तथा डॉ.आर.के. गुप्ता, प्राचार्य, पीजी डीएवी कॉलेज (शाम) दिल्ली विश्वविद्यालय तथा इनकी पूरी टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान "एकलव्य अवार्ड 2023" प्रदान करके सम्मानित किया गया|
इस सम्मेलन में प्रो. (डॉ.) उमा सिन्हा, प्राचार्य, वी.डी (वरुण ढाका) प्रौद्योगिकी संस्थान, कृष्ण विहार नई दिल्ली, तथा ऑनलाइन उपस्थित डॉ.अयोतुंडे अतांडा फलादे, शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग, इलोरिन विश्वविद्यालय, इलोरिन, नाइजीरिया, प्रो. अनेगाग्रेगन गेशॉ फेरेडे अध्यक्ष, डेब्रे ताबोर विश्वविद्यालय, इथियोपिया, गेस्ट ऑफ ऑनर और मुख्य वक्ता प्रोफेसर रविंदर रीना, प्रोफेसर, डीयूटी बिजनेस स्कूल, प्रबंधन विज्ञान संकाय, डरबन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, डरबन, दक्षिण अफ्रीका, डॉ. मीनाक्षी गुजराल, एसोसिएट प्रोफेसर के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, हरियाणा तथा अन्य उपस्थित रहे l