• Breaking News

    जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित, 19 जून को होगी अंतिम रिहर्सल

    नारनौल, 14 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज स्थानीय आईटीआई मैदान में जिला स्तर का योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। पतंजलि से आए योग प्रशिक्षुओं ने प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षण अभ्यास करवाया।
    आयुष विभाग हरियाणा की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान योगा प्रोटोकोल के दौरान होने वाली सभी क्रियाएं करवाई गई। इसके साथ ही योग से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। यह प्रशिक्षण शिविर 16 जून तक सुबह 6 से 7:30 तक चलेगा। इससे पहले खंड स्तर पर होने वाला प्रशिक्षण 9 से 11 जून तक संबंधित खंडों में दिया गया था।
    योग प्रशिक्षु बजरंग तथा अरुण कुमार ने बताया कि सभी नागरिकों को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। योग से न केवल शारीरिक कष्ट दूर होते हैं बल्कि यह मानसिक तौर पर भी इंसान को मजबूत बनाता है। 

    19 जून को होगी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अंतिम रिहर्सल:

    उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हर रोज इस तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण कैंप में पहुंचें। डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय आईटीआई मैदान में जिला स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जून को इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अंतिम रिहर्सल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एक साथ नागरिक योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योग करेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस योगाभ्यास से कार्यक्रम में अवश्य पहुंचें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs