• Breaking News

    नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लोगों से एक करोड़ 27 लाख 48 हजार रुपए का फ्रॉड

    नारनौल, 08 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    विभिन्न विभागों और पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर कथित रूप से राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल और उसके साथी ने 18 लोगों से एक करोड़ 27 लाख 48 हजार रुपए हडप लिए| गांव खेराना के एक व्यक्ति द्वारा  एसपी को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व फ्रॉड करने का मामला दर्ज किया है। 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खेराना के श्योकरण ने एसपी को दी शिकायत में बताया है कि उसका बड़ा लडक़ा खेती बाड़ी का काम करता है तथा छोटा लडक़ा आर्मी में लगा हुआ है। गांव बावड़ा जिला गुरुग्राम के रामकिशन ने 7 वर्ष पहले उसके नजदीक जमीन लेकर खेती बाड़ी का काम किया था। उसने भी उसको खेती-बाड़ी के लिए जमीन दी थी। अक्टूबर 2022 में रामकिशन ने कहा कि आपके पोते जवान हो गए हैं, मैं इनको नौकरी लगवा सकता हूं। इस पर उसने अपने पोते अमित को नौकरी लगवाने के लिए कहा। तब रामकिशन ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल लगवाने के नाम पर 18 लाख मांगे। इस पर उसने 9 लाख उसको नगद व अन्य माध्यम से दिए। इसके बाद उसने उसके पोते को राजस्थान पुलिस के एक एएसआई के नंबर दिए तथा बात करने के लिए कहा। 
    गत वर्ष 19 अक्टूबर को अनिल चौहान नाम का एएसआई उनके घर पर आया तब उसने कहा कि वह अलग-अलग विभागों में नौकरी लगवा सकता है। उसकी कई जगह जान पहचान है। उसके विश्वास में आकर उसके लडक़े ने उनको कई जान पहचान वालों से मिलवा दिया। जिसके बाद अनिल चौहान ने उसके 18 जान पहचान वालों के बच्चों को नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 27 लाख 48 हजार रुपए विभिन्न माध्यमों से ले लिए। इनमें उसने ज्यादातर लोगों से दिल्ली पुलिस और कुछ से अन्य विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर फोन पर कैश या अपने अकाउंट में पैसे डलवाकर लिए। जिनमें रेवाड़ी नारनौल, गुडग़ांव, झज्जर वह अन्य जिलों के जान पहचान वाले शामिल हैं।
    पीडि़त ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि झुंझुनू जिले के आसलवास निवासी अनिल व उसकी पत्नी आनंद के खिलाफ गत फरवरी में राजस्थान के बुहाना थाने में भी मामला दर्ज हुआ है। वहीं जयपुर में भी आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पहले से ही मामले दर्ज हैं। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी प्रतापगढ़ राजस्थान में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs