सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें। सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक का सफर सुरक्षित व सुखद हो। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में आयोजित रोड सेफ्टी की बैठक में जिला के अधिकारियों को दिए।
इस बैठक में अधिकारियों की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर जाट-गुवाना में स्थित टोल पर ट्रकों के खड़े होने का मुद्दा उठाया गया। साथ ही टोल के नजदीक खेत में शराब का ठेका होने की सूचना पर उपायुक्त ने डीईटीसी को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से नोटिस देकर इस ठेके को वहां से नियम अनुसार हटाया जाए। उन्होंने इसके लिए विभाग को एक सप्ताह का समय दिया है। इसके अलावा जहां भी अवैध रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ खोखे लगाए गए हैं उन्हें भी बंद करवाया जाएगा। उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए कि राजमार्ग 152 डी पर बिना कारण खड़े वाहनों के चालान किए जाएं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जहां भी हादसा संभावित बिंदु है उसे ठीक किया जाए। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों से भी हादसे रोकने के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग के अधिकारी जब फील्ड में निकले तो वह इस तरह की गतिविधियों पर नजर जरूर रखें तथा प्रशासन को सूचित करें।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में संभावित दुर्घटना के बिंदुओं को अगली मीटिंग से पहले पहले ठीक किया जाए ताकि हादसों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सडक़ हादसों को रोकना किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं होती। इसमें सभी अधिकारियों के साथ-साथ आमजन की भी भागीदारी होती है। ऐसे में आमजन को भी लगातार अभियान चलाते हुए जागरूक किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा नगराधीश डा. मंगल सैन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।