नारनौल, 16 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त जून माह में जारी होनी है। जिन किसानों ने अभी तक अपनी ईकेवाईसी नहीं करवाई वो किसान शीघ्र सीएचसी, कृषि विभाग कार्यालय या अपने मोबाईल से करवाना सुनिश्चित करें।
खंड कृषि अधिकारी डॉ. रजनीश कुमार ने बताया कि इसके अलावा अपनी जमीन का विवरण में फर्द, खेवट नंबर व किला नंबर आदि जानकारी के लिए कृषि विभाग के सुपरवाइजर, एटीएम व एडीओ से संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के खाते डीबीपीटी नहीं हुई वो अपनी बैंक शाखा में जाकर खाते से लिंक करवाएं। बता दें कि अटेली ब्लॉक में करीब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 25 हजार के करीब किसान इस योजना का लाभ ले रहे है।
इस योजना से अभी तक अटेली कृषि खंड में 1000-1500 के करीब किसानों ने अपनी ईकेवाईसी व दूसरा विवरण दर्ज नहीं कराया है। एडीओ डॉ. वीर कुमार ने बताया कि ईकेवाईसी अगर जल्द नहीं कराई तो किसान इस निधि से वंचित रहे सकते हैं। इस निधि के तहत किसान को साल में 3 बार दो-दो हजार रुपए प्रति वर्ष कुल 6 हजार रुपए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाते हैं ताकि इस योजना के तहत किसान रबी, खरीफ व जैयद की फसल बोने के लिए उन्नत बीज प्राप्त कर सके।