• Breaking News

    नशे के खिलाफ अभियान: पुलिस ने 12 घंटे में 8 मामले दर्ज कर 8 लोगों को किया गिरफ्तार

    नारनौल, 08 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    महेंद्रगढ़ पुलिस ने 12 घंटे में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 8 मामले दर्ज किए हैं और 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जा से गांजा, स्मैक, चिट्टा आदि नशीले मादक पदार्थ बरामद कर 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 
    पुलिस अधीक्षक ने उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा फोन नंबर 7056606130 जारी किया गया है, जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में ओर अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इस अभियान को पूरी तरह सफलता के शिखर तक ले जाया जा सके। 
    उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति गलत संगत का शिकार होकर नशे से ग्रसित हो गया है, तो उसे नशा छोडऩे के लिए भी प्रेरित करें, ताकि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उसका इलाज करवाकर उसे समाज की मुख्य धारा में वापस लाया जा सके। अभियान के दौरान थाना सतनाली की पुलिस टीम ने 253 ग्राम गांजा पत्ती सहित आरोपित कैलाश उर्फ लादेन वासी सतनाली को गिरफ्तार किया है। थाना अटेली की पुलिस टीम ने 9.23 ग्राम स्मैक सहित आरोपित कपिलदेव वासी कटकई और 340 ग्राम गांजा सहित सन्नी वासी भीलवाड़ा अटेली को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना सदर कनीना की पुलिस टीम द्वारा 75 ग्राम गांजा सहित गजराज वासी बाघौत को गिरफ्तार किया गया। नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना निजामपुर पुलिस ने 620 ग्राम गांजा सहित सरजीत वासी मौखुता को गिरफ्तार किया। थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने 158 ग्राम गांजा सहित नवीन वासी मोहल्ला सैनीपुरा महेंद्रगढ़ और थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने 240 ग्राम गांजा सहित आरोपित कृष्ण वासी सोहली थाना पचेरी राजस्थान को गिरफ्तार किया है। थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने 3.91 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपित सचिन वासी मोहल्ला भूप कॉलोनी नारनौल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ संबंधित थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs