• Breaking News

    नवोदय विद्यालय करीरा में छठी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन 10 तक

    नारनौल, 20 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में सत्र 2024-25 में छठी कक्षा में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त तक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन पर दिए गए लिंक पर जाकर पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
    विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की ओर से महेंद्रगढ़ सहित देश भर के 649 स्कूलों में सत्र 2024-25 में छठी कक्षा में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
    उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा पूर्णत निशुल्क, सह-शिक्षा, आवासीय विद्यालय है। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 9वीं में एक वर्ष का प्रवास (अहिन्दी भाषी जवाहर नवोदय विद्यालय विजयनगर आन्ध्रप्रदेश) विभिन्न खेलों में उत्तम व्यवस्था, स्काउट गाइड, कला तथा संगीत की विशेष शिक्षा व सुसज्जित पुस्तकालय की उत्तम व्यवस्था विद्यार्थियों को उपलबध करवाई जाती है। 
    उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी महेन्द्रगढ़ जिले के किसी भी सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पाचवीं में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का आधार कार्ड जिला महेन्द्रगढ़ का हो, अभ्यर्थी ने किसी भी सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा तीसरी एवं चौथी में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो तथा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं तथा एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगों के लिए सरकार के नियमों के अनुरूप आरक्षण का लाभ मिलेगा। कक्षा छठी में अधिकतम 80 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाता है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs