जिला पुलिस ने थाना नांगल चौधरी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने और उन्हें सप्लाई करने जा रहे युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है| पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना नांगल चौधरी में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीआईए नारनौल की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान के जयपुर जिला के पनियाला कालूहेड़ा निवासी राहुल काफी समय से अवैध हथियार बेचने का काम करता है और आज भी अपनी अपाचे बाइक पर गांव उटोली से भुंगारका के रास्ते से होकर नांगल चौधरी में अवैध हथियार बेचने जाएगा। उसके पास काफी मात्रा में अवैध हथियार हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव भुंगारका से ऊटोली की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक युवक अपाचे मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा करने पर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसको काबू कर लिया। पुलिस ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल उपरोक्त बताया। सीआईए की टीम ने तलाशी ली तो उसके बैग से 10 देसी कट्टे तथा 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अवैध हथियारों को जब्त कर लिया। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपित के खिलाफ कोटपुतली में भी मामला दर्ज है।