नारनौल, 7 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नगर परिषद नारनौल में प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटि ठीक करवाने के लिए 10 व 11 जून को कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमनलता ने बताया कि नागरिकों किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी उद्देश्य से आगामी 10 व 11 जून को नगर परिषद कार्यालय में सुबह 10 से दोपहर बाद 2 बजे तक प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित त्रुटि ठीक करने के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने शहर के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपनी प्रॉपर्टी आईडी में कोई भी त्रुटि को ठीक करवाने के लिए मालिकाना जमीनी दस्तावेज व आधार कार्ड संबंधित दस्तावेज लेकर नगरपालिका कार्यालय में निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचे।
इस दौरान मौके पर ही कागजात की चेकिंग करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जो भी नागरिक प्रॉपर्टी कार्ड से संबंधित किसी प्रकार की समस्या को दूर करवाना चाहता है वह इस कैंप में जरूर आएं।